विद्यालय में कार्यरत अध्यापक प्रेम सिंह की प्रेरणा से Huminity First के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम द्वारा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कुल्हरियों की ढाणी (मंडावरा) पंचायत समिति धोद सीकर में पढ़ने वालें जरूरतमंद बालकों को गर्म कपड़े वितरित किए गए।
इस दौरान प्रधानाध्याक हेमराज भार्गव, प्यारेलाल चौधरी रशीदपुरा, गणेश भामु, मुकेश पारीक, मुकेश मारवाड़ी व विद्यालय स्टाफ के सदस्य मौजूद रहें।