प्रख्यात सर्जन डाॅ. एसएल सोनी ने निम्स मेडिकल काॅलेज का किया दौरा

सीकर के प्रख्यात सर्जन डाॅ. एसएल सोनी ने निम्स मेडिकल काॅलेज का दौरा किया। इस दौरान उनका निम्स के निदेशक डाॅ. पंकज सिंह ने गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया।
इस दौरान डाॅ. एसएल सोनी ने मेडिकल के क्षेत्र को लेकर चिकित्सकों से विस्तृत वार्ता की।
वहीं चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे नवाचार और शोध को लेकर भी विस्तृत चर्चा हुई, इस मौके पर डाॅ. एसएल सोनी ने चिकित्सकों के साथ अपने अनुभव भी साझा किये।
उल्लेखनीय है कि डाॅ. एसएल सोनी का शेखावाटी क्षेत्र में सर्जरी में बड़ा नाम है।

collegeIndian Medical AssociationSikar