प्रतिभा सम्मान समारोह: प्रिंस ओलम्पियाड-2022 में उत्कृष्ट रैंक हासिल करने वाली 470 प्रतिभाओं का सम्मान

पीसीपी, प्रिंस ने भटिण्डा, पंजाब में 470 प्रतिभाओं को सम्मानित किया. प्रत्येक कक्षा के टॉप-10 विद्यार्थियों को कक्षा एवं रैंक अनुसार नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.

सीकर स्थित आईआईटी जेईई एवं नीट कोचिंग संस्थान पीसीपी एवं प्रिंस एजुहब ने पंजाब के भटिण्डा, फाजिल्का एवं मुक्तसर जिलों की 470 प्रतिभाओं को भटिण्डा शहर में आयोजित सम्मान समारोह में सम्मानित किया. कार्यक्रम में रेलवे के सीएल संदीप पलारिया, रेलवे वाइस प्रेसिडेंट नरसी यादव, रेलवे टेक्नीशियन हीरालाल चौधरी व महेश कुमार सैनी, महाशक्ति वेलफेयर सोसायटी के महेन्द्रपाल आदि बतौर अतिथि शरीक हुए.

प्रिंस ओलम्पियाड-2022 में उत्कृष्ट रैंक हासिल करने वाली कक्षा 5वीं से 12वीं तक की प्रतिभाओं को अवार्ड किट के रूप में दीवार घड़ी, अम्ब्रेला, कैलेण्डर एवं पेन देकर सम्मानित किया गया साथ ही प्रत्येक कक्षा के टॉप-10 विद्यार्थियों को कक्षा एवं रैंक अनुसार 5100, 3100, 2100, 1100 एवं 500 रू. के नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.कार्यक्रम में प्रबंधक राघवेंद्र सिंह राजावत ने कहा कि पंजाब की प्रतिभाएँ अब शिक्षा नगरी सीकर की ओर रुख कर रही है। एक ही कैम्पस में स्कूल, कोचिंग, हॉस्टल, स्पोर्ट्स, मैस, एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज आदि के कारण प्रिंस अभिभावकों की पहली पसंद बन गया है. प्रिंस ओलम्पियाड कोर्डिनेटर वीरेन्द्र भिंडा ने विद्यार्थियों एवं अभिभावकों से प्रिंस एजुकेशन हब के 2022 के शानदार रिजल्ट्स साझा किये. 

hindi khabarhindi newsnews UpdatePCP princePCP sikarPRINCE EDUHUBrajasthanShekhawati News UpdateSikar