प्रदेश महामंत्री का नवलगढ़ पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत, बूथों को सशक्त बनाने की कही बात

झुंझुनूं के नवलगढ़ में भाजपा प्रदेश महामंत्री व जयपुर संभाग प्रभारी मदन दिलावर का पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया.
प्रदेश महामंत्री का नवलगढ़ पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत, बूथों को सशक्त बनाने की कही बात

झुंझुनूं के नवलगढ़ में भाजपा प्रदेश महामंत्री व जयपुर संभाग प्रभारी मदन दिलावर का पहुंचने पर जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया.

प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर ने कार्यकर्ताओं से चर्चा करते हुए कहा की प्रधानमंत्री मोदी के जन्म दिन के अंतर्गत चल रहे सेवा पखवाड़े में सभी कार्यकर्ताओं को अग्रणी होकर भाग लेना चाहिए. सेवा के माध्यम से समाज में यह संदेश जाए की भाजपा मात्र चुनावों के लिए राजनीति नहीं करती अपितु भाजपा का लक्ष्य अंत्योदय है ,जिसके माध्यम से गरीब को गणेश मानकर लोक कल्याणकारी योजनाओं से उसको लाभ पहुंचाना है.

मदन दिलावर ने कार्यकर्ताओं से कहा हम प्रत्येक बूथ तक इस संकल्प को लेकर जाए और बूथों की सरंचना को अधिक सशक्त बनाए. भाजपा जिला महामंत्री योगेन्द्र मिश्रा ने बताया कि संभाग प्रभारी मदन दिलावर सेवा पखवाड़े के अंतर्गत एक दिवसीय जिले के दौरे पर रहेंगे और चिड़ावा में आयोजित विविधता में एकता कार्यक्रम में भाग लेंगे.

इस दौरान जिला महामंत्री राजेश दहिया, जिला मंत्री मंजू सैनी, किसान मोर्चा पूर्व जिलाध्यक्ष मोहनलाल चूड़ीवाल, मंडल संयोजक शब्दप्रकाश बियान, फूलचंद सैनी, मंडल महामंत्री विजय सोती, एडवोकेट सुनील जाखड़, भाजयुमो अध्यक्ष ललित कुमावत, महिला मोर्चा अध्यक्ष एडवोकेट मीनाक्षी रूंथला सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे. 

jhunjhunujhunjhunu hindi newsJhunjhunu Khabarjhunjhunu newsrajasthan khabarrajasthan news