प्रदेश में बारिश का दौर थमने के बाद अब कोहरा फिर से छाने लगा है। सीकर के बावड़ी, रानोली और आसपास के गांवों में सुबह घना कोहरा देखा गया, जो धूप निकलने के साथ कम हो गया। मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन-चार दिन मौसम शुष्क रहेगा और तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होगी।
सीकर के कृषि अनुसंधान केंद्र, फतेहपुर में आज न्यूनतम तापमान 7 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि शुक्रवार को यह 9.1 डिग्री था। जयपुर मौसम केंद्र ने 27 फरवरी से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के प्रभाव से बादल छाने की संभावना जताई है। हालांकि, फिलहाल सुबह और रात के समय ठंड का असर बना हुआ है, जबकि दिन में धूप से हल्की गर्मी महसूस हो रही है।