धानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष पर 17 दिसंबर को जयपुर के दादिया में आयोजित जनसभा में आएंगे। जनसभा में सीकर जिले से सर्वाधिक कार्यकर्ता पहुंचे इसकी तैयारियों को लेकर जिला भाजपा कार्यालय में तैयारी बैठक शनिवार को हुई। बैठक में मुख्य वक्ता प्रदेश मंत्री वासुदेव चावला रहे व अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डॉ. कमल सिखवाल ने की। बैठक में जनसभा में जिले से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता जयपुर पहुंचे इसको लेकर चर्चा की गई।
प्रदेश मंत्री वासुदेव चावला ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार के एक वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 दिसंबर को जयपुर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री इस दिन प्रदेश को कई सौगात देंगे। ऐसे में हम सभी का दायित्व है कि प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करने के लिए सर्वाधिक संख्या में कार्यकर्ता जयपुर पहुंचे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलल शर्मा आम कार्यकर्ताओं के बीच में से मुख्यमंत्री बने हैं। ऐसे में वह भाजपा कार्यकर्ताओं की भावनाओं को समझते हैं। मुख्यमंत्री के कार्यकाल में पहली बार राजस्थान में सात में से पांच विधानसभा सीटों पर भाजपा ने विजय प्राप्त की है। राइजिंग राजस्थान में पहली बार 35 लाख करोड़ के एमओयू उद्योगपतियों ने राजस्थान सरकार से किए हैं। उन्होंने भाजपा सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा करते हुए कहा कि सरकार के सफलतम कार्यकाल को एक वर्ष पूर्ण होने पर सभी जनसभा में पहुंचकर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का धन्यवाद ज्ञापित करें।
जिलाध्यक्ष डॉ. कमल सिखवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री के ओजस्वी भाषण को सुनने के लिए जिले से प्रत्येक विधानसभा से जनसभा में दो हजार कार्यकर्ता पहुंचेंगे। इसकी तैयारियां सभी को मिलकर करनी होगी। कहा कि कार्यकर्ताओं को जयपुर पहुंचने के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध करवायी जाएगी। कहा कि भाजपा सरकार ने एक वर्ष का सफलतापूर्वक कार्यकाल पूर्ण किया है। राइजिंग राजस्थान में 35 लाख करोड़ के एमओयू की सौगात मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजस्थानियों को देने का अभूतपूर्व काम किया है।
बैठक को धोद विधायक गोरधन वर्मा व खंडेला विधायक सुभाष मील, पूर्व सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती, पूर्व विधायक रतनलाल जलधारी व केडी बाबर, किसान मोर्चा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष हरिराम रणवां, विधानसभा चुनावों में पार्टी प्रत्याशी रहे श्रवण चौधरी, गजानंद कुमावत आदि ने भी संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में सर्वाधिक संख्या में कार्यकर्ताओं के जयपुर पहुंचने का आव्हान किया।
बैठक में पूर्व प्रदेश मंत्री मधु कुमावत, प्रभुसिंह शेखावत, जिला महामंत्री डॉ. बलवंत सिंह चिराणा व संजय सैनी, बनवारीलाल यादव, गोविंद सैनी, राजकुमार जोशी, ओम बिजारणियां, मधूसुदन भिंडा आदि मंचस्थ रहे। बैठक में जिले भर के भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
एक वर्ष पूर्ण होने पर मनाया जश्न :
राज्य की भाजपा सरकार के एक पूर्ण होने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया। जिला भाजपा कार्यालय में आतिशबाजी की गई और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर एक वर्ष के कार्यकाल की बधाई दी।