प्रबंधन शिक्षा विभाग ने किया फ्रेशर्स पार्टी-2022 का आयोजन, विभिन्न कार्यक्रमों के हुए आयोजन
सोभासरिया ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स के प्रबंधन शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित फ्रेशर्स पार्टी 2022 कार्यक्रम का आयोजन बॉलीवुड थीम पर किया गया,
सीकर के सोभासरिया ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स के प्रबंधन शिक्षा विभाग द्वारा फ्रेशर्स पार्टी 2022 का आयोजन किया गया. विभागाध्यक्ष डॉ. विनीत सिन्हा ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सीनियर विद्यार्थियों ने बीबीए एवं एमबीए के नवागंतुक साथियों का स्वागत सत्कार किया.
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन बॉलीवुड थीम पर किया गया, जिसके अंतर्गत सभी विद्यार्थियों को बॉलीवुड की मूवी के किरदारों के अनुरूप अपने आप को प्रस्तुत करना था. मिस्टर फ्रेशर एवं मिस फ्रेशर चुनाव के लिए सभी फ्रेशर्स को 3 राउंड्स में परखा गया, जो कि रैंप वॉक, इंट्रोडक्शन एवं क्वेश्चन आंसर तथा स्किल गेम्स पर आधारित थे.
कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने राजस्थानी, पंजाबी, बॉलीवुड, साउथ इंडियन, गुजराती कल्चर पर आधारित एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी. निर्णायक मंडल की टीम ने परफॉर्मेंस के आधार पर शिवम शर्मा बी. बी. ए. प्रथम वर्ष को मिस्टर फ्रेशर एवं पूनम डांगी एम.बी.ए. प्रथम सेमेस्टर को मिस फ्रेशर के खिताब के लिए चयनित किया.
ग्रुप रजिस्ट्रार प्रदीप कुमार शर्मा ने शिवम शर्मा बी. बी. ए. प्रथम वर्ष को मिस्टर फ्रेशर तथा डिग्री कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. हर्षिता गर्ग ने पूनम डांगी एम.बी.ए. प्रथम सेमेस्टर को मिस फ्रेशर के खिताब से नवाजा. ग्रुप रजिस्ट्रार प्रदीप कुमार शर्मा ने अपने संबोधन में सभी विद्यार्थियों से पूरे जोश एवं जुनून के साथ निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए परिश्रम की पराकाष्ठा करने का आह्वान किया.
विद्यार्थियों को मिस्टर एवं मिस बेस्ट वॉक, बेस्ट ड्रेस, कॉन्फिडेंस आदि के खि़ताबो से डीन एकेडमिक्स डॉ. राजेश त्रिपाठी, डॉ. महेश डोकवाल, निर्णायक मंडल एवं एफ एम रेडियो सीकर के प्रतिनिधियों द्वारा नवाजा गया. देवांशी मेहता ने इस बेहतरीन आयोजन के लिये अपने सीनियर्स को सभी फ्रेशर्स की तरफ से धन्यवाद ज्ञापित किया. इस अवसर पर विभाग के डॉ. पी.के शर्मा, प्रो. डीसी कुमावत, प्रो. अमरेश त्यागी, प्रो. अदिति बरुआ, प्रो. दिव्या जैन, प्रो. राजेश गौड़ एव अन्य संकयो के हेड्स एव फैकल्टी उपस्थित रहे.