प्राकट्योत्सव: कायस्थ हितकारिणी समिति ने मनाया चित्रगुप्त भगवान का प्राकट्योत्सव

सीकर में धर्मराज दशमीं को धर्मराज चित्रगुप्त भगवान का प्राकट्योत्सव दिवस मनाया गया, इस अवसर पर भगवान चित्रगुप्त की प्रतिमा को दिव्य श्रृंगार कर महाआरती की गई.

सीकर। कायस्थ हितकारिणी समिति ने धर्मराज दशमीं शुक्रवार की शाम को चित्रगुप्त भवन में धर्मराज चित्रगुप्त भगवान का प्राकट्योत्सव दिवस मनाया गया. इस अवसर पर भगवान चित्रगुप्त की प्रतिमा को दिव्य श्रृंगार कर महाआरती की गई. पं. राजाराम शर्मा ने कायस्थजनों की मौजूदगी में ग्रह शांति, विश्व शांति के लिए वैदिक यज्ञ कर चित्रगुप्त भगवान से सुख शांति की कामना की.

कार्यक्रम के पश्चात शांति पाठ, प्रसाद वितरण कर आरती की गई. कार्यक्रम में अश्विनी माथुर, राजेश माथुर, नंदलाल माथुर, अरविंद जलधारी आदि ने भजनों की प्रस्तुति दी. तथा संचालन लोकेशचंद्र माथुर ने किया. इस दौरान संरक्षक प्रदीप कुमार माथुर, ऋषि माथुर, सुशीला देवी माथुर, गोपालकृष्ण माथुर, नरेंद्र कुमार माथुर, उदेश माथुर, जितेंद्र माथुर सहित समिति के पदाधिकारी सहित काफी संख्या में महिलाएं आदि मौजूद रहे. 

Dharmaraj Chitragupt BhagwanDharmaraj Dashamihindi newshindikhabarKayastha Hitkarini SamitirajasthanSikar