सीकर स्थित सीबीएसई इंग्लिश मीडियम स्कूल प्रिंस एकेडमी में सीबीएसई 10वीं 12वीं बोर्ड रिजल्ट में शानदार अंक हासिल कर ऑल इंडिया लेवल पर टॉप रैंक के साथ ही 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल करने वाले विद्यार्थियों के सम्मान में अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में 500 में से 499 अंकों के साथ 99.80 प्रतिशत अंक हासिल कर ऑल इंडिया टाॅपर रही खुशी शेखावत को 5 लाख रू. के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। 500 में से 498 अंकों के साथ 99.60 प्रतिशत अंक हासिल करने वाली शगुन कुमावत को 1 लाख रू. के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसी प्रकार 500 में से 497 अंक हासिल करने वाली प्रियंका एवं रिपुंजय जोशी को 51-51 हजार के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
इसके साथ ही साइंस टाॅपर शिवम चौधरी को 51 हजार, कॉमर्स टाॅपर तनिश कुमार गोयल को 51 हजार, कक्षा 10वीं में टाॅपर रहे राघव व जिज्ञासा को 51-51 हजार रू. के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। निहाल शर्मा एवं अमन यादव को 31-31 हजार के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। अन्य टाॅपर रहे 16 विद्यार्थियों को 21-21 हजार के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
इसके साथ ही साइंस टाॅपर शिवम चौधरी को 51 हजार, कॉमर्स टाॅपर तनिश कुमार गोयल को 51 हजार, कक्षा 10वीं में टाॅपर रहे राघव व जिज्ञासा को 51-51 हजार रू. के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। निहाल शर्मा एवं अमन यादव को 31-31 हजार के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। अन्य टाॅपर रहे 16 विद्यार्थियों को 21-21 हजार के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
गौरतलब है कि सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट में प्रिंस एकेडमी के 6 विद्यार्थियों ने रिकाॅर्ड 99 प्रतिशत से अधिक, 26 विद्यार्थियों ने 98 प्रतिशत से अधिक, 164 विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से अधिक एवं 562 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल कर सफलता के नये आयाम स्थापित किये हैं।
कार्यक्रम में प्रिंस एजुहब निदेशक जोगेंद्र सुण्डा, चेयरमैन डा. पीयूष सुण्डा, मुख्य प्रबंध निदेशक राजेश ढिल्लन, ब्रिगेडियर बीबी जानू, ब्रिगेडियर जय सिंह, ब्रिगेडियर आर के बलोदा, प्रबंध निदेशक रमाकांत स्वामी, मनोज ढ़ाका, प्रिंसिपल पूनम चौहान, एकेडमिक हेड धर्मपाल सिंह आदि ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 562 विद्यार्थियों को अभिभावकों सहित माल्यार्पण कर, साफा पहनाकर, लेपटाॅप बैग, दीवार घड़ी, अम्ब्रेला व डायरी देकर सम्मानित किया।