प्रिंस एनडीए एकेडमी के 6 विद्यार्थियों का सेना में लेफ्टिनेंट पद पर चयन
Sikar News: प्रिंस एनडीए एकेडमी के 6 विद्यार्थियों का एनडीए एसएसबी 150 कोर्स में सेना में लेफ्टिनेंट पद पर चयन हुआ. चयनित विद्यार्थियों को ट्रेनिंग के बाद सेना में सीधे लेफ्टिनेंट के पद पर नियुक्ति मिलेगी.
Rajasthan News: सीकर के पालवास रोड़ स्थित प्रिंस एनडीए एकेडमी के 6 विद्यार्थियों का एनडीए एसएसबी 150 कोर्स में सेना में लेफ्टिनेंट पद पर चयन हुआ है. प्रिंस एनडीए एकेडमी के पीयूष, सुधीर वैष्णव, नमन चौधरी, प्रतिभा बुडानिया, जगजीत सिंह एवं सुमित कुमार का एनडीए एसएसबी 150 कोर्स फाइनल मेरिट लिस्ट में चयन हुआ है. चयनित विद्यार्थियों को ट्रेनिंग के बाद सेना में सीधे लेफ्टिनेंट के पद पर नियुक्ति मिलेगी. एक साथ 6 विद्यार्थियों के एसएसबी में चयन होने पर प्रिंस एनडीए एकेडमी में उत्साह का माहौल रहा.
निदेशक जोगेन्द्र सुण्डा, चेयरमैन डा. पीयूष सुण्डा, मुख्य प्रबंध निदेशक राजेश ढिल्लन, प्रबंध निदेशक ब्रिगेडियर बीबी जानू, प्रिंसिपल कर्नल वीर सिंह जादौन, एसएसबी एक्सपर्ट कोमोडोर मंजीत सिंह, कर्नल जीएस बैदवान, कर्नल डीएस चीमा आदि ने चयनित विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं शिक्षकों को बधाईयाँ दी.
गौरतलब है कि प्रिंस एनडीए एकेडमी एवं प्रिंस सैनिक स्कूल में कक्षा 6 से 12वीं एवं 12वीं उत्तीर्ण विद्यार्थियों को एनडीए यूपीएससी, एसएसबी एवं यूपीएससी सिविल सर्विसेज पैटर्न पर तैयारी करवाई जाती है. अब हर रिजल्ट में प्रिंस एनडीए एकेडमी के विद्यार्थी एसएसबी में चयनित हो रहे हैं.