सीकर स्थित प्रिंस एजुकेशन हब द्वारा आयोजित प्रिंस ओलंपियाड-2024 में कक्षा 5, 7, 8 एवं 11 हेतु फेज-2 का आयोजन सीबीएसई इंग्लिश मीडियम स्कूल प्रिंस एकेडमी में किया गया।
प्रिंस ओलंपियाड में उत्कृष्ट रैंक हासिल करने वाली 900 प्रतिभाओं को अवार्ड किट के रूप में दीवार घड़ी, अम्ब्रेला, प्रशस्ति पत्र एवं पेन देकर सम्मानित किया गया। प्रत्येक कक्षा के टाॅप-20 विद्यार्थियों को कक्षा एवं रैंक अनुसार नासा अमेरिका का टूर, 51000, 31000, 21000, 11000, 5100, 3100, 2100 एवं 1100 रू. का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। साथ ही प्रिंस ओलंपियाड में प्राप्त रैंक के अनुसार प्रिंस एजुहब की विभिन्न विंग्स में प्रवेश पर विद्यार्थियों को शिक्षण शुल्क में 20 प्रतिशत से 100 प्रतिशत तक की छात्रवृत्ति भी दी गयी। नासा अमेरिका का टूर एवं नकद पुरस्कार पाकर विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे। समारोह में संस्था निदेशक जोगेंद्र सुण्डा, चेयरमैन डा. पीयूष सुण्डा, मुख्य प्रबंध निदेशक राजेश ढिल्लन, प्रबंध निदेशक रमाकांत स्वामी, रामचरण यादव, ओंकार मूण्ड, राघवेंद्र सिंह राजावत, एमआर अग्रवाल, जेपी शर्मा, विनोद शर्मा, वीरेन्द्र भिंडा आदि ने विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को सम्मानित किया।