प्रिंस ओलम्पियाड 2022: सीकर की 684 प्रतिभाओं का उत्कृष्ट रैंक हासिल करने पर किया सम्मान

पीसीपी एवं प्रिंस एजुहब ने प्रिंस ओलम्पियाड-2022 में उत्कृष्ट रैंक हासिल करने वाली सीकर जिले की 684 प्रतिभाओं को सीकर शहर में आयोजित सम्मान समारोह में सम्मानित किया.

सीकर स्थित आईआईटी जेईई एवं नीट कोचिंग संस्थान पीसीपी एवं प्रिंस एजुहब ने सीकर जिले की 684 प्रतिभाओं को सीकर शहर में आयोजित सम्मान समारोह में सम्मानित किया. प्रिंस ओलम्पियाड-2022 में उत्कृष्ट रैंक हासिल करने वाली कक्षा 5वीं से 12वीं तक की प्रतिभाओं को अवार्ड किट के रूप में दीवार घड़ी, अम्ब्रेला, कैलेण्डर एवं पेन देकर सम्मानित किया गया साथ ही प्रत्येक कक्षा के टॉप-10 विद्यार्थियों को कक्षा एवं रैंक अनुसार 5100, 3100, 2100, 1100 एवं 500 रू. के नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.कार्यक्रम में प्रिंस एजुहब चेयरमैन डा. पीयूष सुण्डा ने कहा कि शिक्षा के कारण शेखावाटी आज देश में अग्रणी बना हुआ है. प्रिंस एजुहब के माध्यम से विद्यार्थी कक्षा 12वीं के साथ ही विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में रिकॉर्ड सिलेक्शन्स दे रहे हैं. कार्यक्रम में प्रिंस एजुहब चेयरमैन डा. पीयूष सुण्डा, प्रबंध निदेशक ओंकार मूंड एवं प्रिंस डिफेंस एकेडमी के एकेडमिक हैड राघवेन्द्र सिंह राजावत ने विद्यार्थियों को प्रेरित किया एवं कॅरियर मार्गदर्शन दिया.

local newsprincePRINCE EDUHUBPrince sikarrajasthanshekhawati newsSikarsikar khabarSIKAR NEWS