प्रिंस की दो स्कूलों को सीबीएसई, नई दिल्ली से सीनियर सैकेण्डरी की नई मान्यता मिली।…

सीकर के प्रिंस एजुकेशन हब की दो स्कूलों को सत्र 2024-25 से मिली सीनियर सैकेण्डरी स्तर तक की नई मान्यता

सीकर स्थित प्रिंस एजुकेशन हब की दो स्कूलों को एक साथ सत्र 2024-25 से ही सीबीएसई, नई दिल्ली से सीनियर सैकेण्डरी लेवल तक की नई मान्यता मिली है। एफिलेशन विभाग, सीबीएसई, नई दिल्ली द्वारा जारी सम्बद्धता आदेश में प्रिंस लोटस वैली स्कूल एवं प्रिंस सैनिक स्कूल, सीकर दोनों को सत्र 2024-25 से सीनियर सैकेण्डरी स्तर तक की सम्बद्धता दी है। संस्था निदेशक जोगेंद्र सुण्डा ने कहा कि प्रिंस एजुकेशन हब द्वारा सीकर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पांच सीबीएसई स्कूलों का संचालन किया जा रहा है। प्रिंस के अनेकों विद्यार्थी प्रतिवर्ष सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 12वीं एवं 10वीं में ऑल इंडिया टॉप-10 रैंक्स में स्थान पा रहे हैं। साथ ही अनेकों विद्यार्थी विभिन्न खेलकूद एवं सह शैक्षणिक गतिविधियों में भी राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर चयनित हो रहे हैं।

abtakNewsSikar