वर्तमान में चल रहे एनडीए 154 एसएसबी इंटरव्यूज में सीकर स्थित प्रिंस एनडीए एकेडमी व प्रिंस सैनिक स्कूल से एसएसबी में एक के बाद एक सलेक्शन हो रहे हैं। इसी श्रृंखला में प्रिंस एनडीए एकेडमी के रणजीत सिंह का एनडीए 154 एसएसबी में सलेक्शन हुआ है।
बहरोड़, अलवर निवासी रणजीत के पिता विनोद सिंह भूतपूर्व सैनिक हैं एवं माता सुदेश देवी गृहिणी हैं। इस चयन से रणजीत का सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर नियुक्ति का सपना साकार होगा। गौरतलब है कि प्रिंस एनडीए एकेडमी व प्रिंस सैनिक स्कूल में कक्षा 6 से 12वीं एवं 12वीं उत्तीर्ण विद्यार्थियों को एनडीए यूपीएससी, एसएसबी एवं यूपीएससी सिविल सर्विसेज एग्जामिनेशन के पैटर्न पर स्कूलिंग के साथ-साथ तैयारी करवाई जा रही है। प्रिंस सैनिक स्कूल में एनडीए, टीईएस, सीडीएस एवं अन्य एसएसबी की तैयारी के लिए ब्रिगेडियर एवं कर्नल रैंक के 11 एसएसबी एक्सपर्ट ऑफिसर्स सेवाएं दे रहे हैं।