प्रिंस के 171 विद्यार्थियों का खेलकूद में राज्य स्तर पर चयन….

22 प्रतियोगिताओं में विजेता व 18 में उपविजेता के खिताब के साथ ही विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में भी जीते 311 मेडल

22 प्रतियोगिताओं में विजेता व 18 में उपविजेता के खिताब के साथ ही विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में 311 मेडल भी जीते 68वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं के प्रथम चरण में प्रिंस के 171 विद्यार्थियों का विभिन्न खेलों में राज्य स्तर पर चयन हुआ है। गौरतलब है कि प्रथम चरण में प्रिंस की टीमों ने 22 प्रतियोगिताओं में विजेता, 18 में उपविजेता एवं 14 प्रतियोगिताओं में सेकंड रनर अप का खिताब जीता है। साथ ही विभिन्न खेलों में 121 स्वर्ण, 108 रजत एवं 82 कांस्य पदक सहित कुल 311 पदक भी हासिल किए हैं।

प्रिंस ने हैंडबॉल, टेबल-टेनिस, बॉक्सिंग, बैडमिंटन, साॅफ्टबाॅल, कुश्ती, शतरंज, ताइक्वांडो एवं नेटबाॅल के विभिन्न आयु वर्गों में विजेता का खिताब जीता है। इसी तरह जूडो, फुटबॉल, कुश्ती, टेबल-टेनिस, जिमनास्टिक, बॉक्सिंग, बैडमिंटन, नेटबाॅल, कराटे एवं हैंडबॉल के विभिन्न आयु वर्गों में उपविजेता का खिताब हासिल किया है। टेबल-टेनिस, बॉक्सिंग, नेटबाॅल, कबड्डी, फुटबॉल, वॉलीबॉल, शतरंज, सेपक-टकरा, कुश्ती एवं कराटे के विभिन्न आयु वर्गों में सेकंड रनर-अप का खिताब हासिल किया है। विजेता टीम एवं खिलाड़ियों के सम्मान में सीकर स्थित सीबीएसई इंग्लिश मीडियम स्कूल प्रिंस एकेडमी में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। निदेशक जोगेंद्र सुण्डा, चेयरमैन डा. पीयूष सुण्डा, मुख्य प्रबंध निदेशक राजेश ढिल्लन आदि ने सफल खिलाड़ियों व कोचेज को बधाइयां दी।

abtakSikarSIKAR NEWS