Sikar – जयपुर-बीकानेर बाईपास स्थित प्रिंस कॉलेज सिविल सर्विसेज विंग में कॅरियर गाइडेंस सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार की मुख्य वक्ता यूपीएससी सिविल सर्विसेज-2024 में 176 वीं रैंक के साथ आईएएस में चयनित रेखा सियाक रहीं। क्लास थर्ड से 12वीं तक प्रिंस स्कूल एवं पीसीपी में रही रेखा सियाक ने यूपीएससी एग्जाम में अपनी सक्सेस जर्नी शेयर करते हुए विद्यार्थियों को सिविल सर्विसेज की तैयारी की स्ट्रेटजी व सक्सेस टिप्स दिये। उन्होंने रिटन एग्जाम में टाइम मैनेजमेंट, डायग्राम डिजाइन, राइटिंग स्किल्स व प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर्स पर फोकस करने हेतु प्रेरित किया। साथ ही देश के आर्थिक, राजनीतिक, सामाजिक व सांस्कृतिक मुद्दों पर विस्तृत अध्ययन एवं करेंट अफेयर्स पर विशेष ध्यान दिये जाने की आवश्यकता बतायी। सेमिनार में स्टूडेंट्स ने कॅरियर व एग्जाम से सम्बन्धित अनेक प्रश्न भी किये जिसके विस्तृत व सटीक जवाब रेखा सियाक ने दिये। सेमिनार में प्रिंस एजुहब चेयरमैन डा. पीयूष सुण्डा, मुख्य प्रबंध निदेशक राजेश ढिल्लन, प्रबंध निदेशक ब्रिगेडियर जय सिंह, प्राचार्य मनीष यादव, काॅर्डिनेटर कुलदीप सिंह एवं अनिल शर्मा सहित समस्त व्याख्याता व विद्यार्थी उपस्थित रहे। गौरतलब है कि प्रिंस कॉलेज में ग्रेजुएशन फर्स्ट ईयर से ही विशेष बैच बनाकर आईएएस, आरएएस, एसएससी सीजीएल, सीडीएस आदि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाई जाती है।