प्रिंस कॉलेज में डवलपमेंट इन ग्रेविटी पर सेमिनार का आयोजन

जयपुर-बीकानेर बाईपास, सीकर स्थित प्रिंस कॉलेज में आयोजित सेमिनार में भौतिक विज्ञान में ग्रेविटी की अनुपस्थिति, पृथ्वी के चारों ओर की ग्रेविटी, ग्रेविटी को महसूस करने आदि बिंदुओं का महत्व विद्यार्थियों को बताया.

प्रिंस कॉलेज में डवलपमेंट इन ग्रेविटी विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार के मुख्य वक्ता श्री कल्याण राजकीय महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डा. नरेश चेजारा रहे. इन्होंने भौतिक विज्ञान में ग्रेविटी की अनुपस्थिति, पृथ्वी के चारों ओर की ग्रेविटी, ग्रेविटी को महसूस करने आदि बिंदुओं का महत्व विद्यार्थियों को बताया एवं साथ ही गुरुत्वाकर्षण के सिद्धांत एवं अनेक प्रकार से पृथ्वी पर लगने वाले विभिन्न बलों को भी रोचक ढंग से बताया.प्रिंस एजुकेशन हब के चेयरमैन डा. पीयूष सुण्डा ने कहा कि इस प्रकार की सेमिनार के माध्यम से विद्यार्थियों में स्किल डवलपमेंट व विषय के प्रति रोचकता उत्पन्न होती है. साथ ही नई रिसर्च के बारे में भी विद्यार्थियों को अवगत कराया जाता है.

इस अवसर पर विद्यार्थियों ने पीपीटी एवं पोस्टर के माध्यम से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, नैनो टेक्नोलॉजी, कॉस्मिक कैलेण्डर व सोलर सिस्टम जैसे अनेक मुद्दों पर प्रेजेंटेशन दिये. सेमिनार में प्रिंस कॉलेज प्रबंधक रामचरण यादव, अशोक कुमार, प्राचार्य डा. राजू शर्मा, डा. सुभाष जाखड़,  सूरज शर्मा सहित भौतिक विज्ञान के व्याख्याता एवं सैंकड़ों विद्यार्थी मौजूद रहे. 

hindi khabarhindi newsprince collageprince collage sikarPRINCE EDUHUB SIKARrajasthan hindi newsrajasthan newsSikarsikar hindi newsSIKAR NEWS