प्रिंस ने खेल-कूद में एक ही दिन में 22 ट्रॉफी जीती….

68वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं के चौथे दिन प्रिंस की विभिन्न टीमों ने 13 खेलों में विजेता व 9 में उपविजेता सहित एक ही दिन में जीती कुल रिकॉर्ड 22 ट्रॉफी

68वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं के चौथे दिन प्रिंस की विभिन्न टीमों ने 13 खेलों में विजेता व 9 में उपविजेता सहित एक ही दिन में कुल रिकॉर्ड 22 ट्रॉफी जीती है।
सीकर में चल रही बॉस्केटबॉल 14 वर्ष छात्र प्रतियोगिता में प्रिंस लोटस वैली स्कूल ने आकाशदीप स्कूल, सीकर को 46-36 से पराजित कर विजेता का खिताब जीता है। पलसाना में चल रही बॉस्केटबॉल 19 वर्ष छात्र प्रतियोगिता में प्रिंस एकेडमी ने उपविजेता का खिताब हासिल किया है।
खाटूश्यामजी में चल रही हैंडबॉल 17 वर्ष छात्र प्रतियोगिता में प्रिंस एकेडमी ने रा.उ.मा.वि., खाटूश्यामजी को 25-23 से पराजित कर विजेता का खिताब जीता है। हैंडबॉल 19 वर्ष छात्र व छात्रा दोनों प्रतियोगिताओं में प्रिंस एकेडमी ने उपविजेता का खिताब हासिल किया है।
सीकर में चल रही बॉक्सिंग 17 व 19 वर्ष छात्र व छात्रा चारों प्रतियोगिताओं में प्रिंस एकेडमी ने 35 स्वर्ण पदक एवं अनेक अन्य पदकों के साथ विजेता का खिताब जीता है। साथ ही बॉक्सिंग 17 वर्ष छात्र में प्रिंस सैनिक स्कूल एवं 17 वर्ष छात्रा में प्रिंस रेजिडेंशियल स्कूल ने उपविजेता का खिताब जीता है।


सीकर में चल रही वुशु 17 वर्ष छात्र एवं 19 वर्ष छात्र व छात्रा तीनों प्रतियोगिताओं में 18 स्वर्ण, 18 रजत एवं 20 कांस्य पदक सहित कुल 56 मेडल हासिल कर प्रिंस एकेडमी ने विजेता का खिताब जीता है। साथ ही 17 वर्ष छात्रा प्रतियोगिताओं में प्रिंस एकेडमी ने उपविजेता का खिताब हासिल किया है।
त्रिलोकपुरा, रानोली में चल रही खो-खो 19 वर्ष छात्र प्रतियोगिता में प्रिंस एकेडमी ने रा.उ.मा.वि., नानी को 1 पारी व 5 पॉइंट से पराजित कर विजेता का खिताब जीता है।


भढाढर में चल रही 17 वर्ष तैराकी छात्र व छात्रा प्रतियोगिताओं में प्रिंस एकेडमी ने विजेता का खिताब जीता है। साथ ही 19 वर्ष छात्र व छात्रा प्रतियोगिताओं में उपविजेता का खिताब हासिल किया है। इन प्रतियोगिताओं में प्रिंस एकेडमी ने 4 स्वर्ण, 7 रजत एवं 7 कांस्य पदक सहित कुल 18 पदक हासिल किए हैं।
भढाढर में चल रही 14 वर्ष शूटिंग प्रतियोगिताओं में प्रिंस एकेडमी ने विजेता का खिताब हासिल किया है। इस प्रतियोगिता में प्रिंस एकेडमी ने 2 स्वर्ण, 1 रजत व 3 कांस्य पदक सहित कुल 6 पदक हासिल किए है।
सीकर में चल रही फुटबॉल 14 वर्ष छात्र प्रतियोगिता में प्रिंस एकेडमी ने उपविजेता का खिताब हासिल किया है।

abtakNewsSikar