प्रिंस महोत्सव: सीबीएसई एवं राजस्थान बोर्ड में अव्वल 600 प्रतिभाओं का सम्मान

सीबीएसई इंग्लिश मीडियम स्कूल प्रिंस एकेडमी एवं राजस्थान बोर्ड प्रिंस स्कूल के एनुअल अवार्ड सेरेमनी प्रिंस महोत्सव का आयोजन प्रिंस एकेडमी कैम्पस में हुआ.

सीकर स्थित सीबीएसई इंग्लिश मीडियम स्कूल प्रिंस एकेडमी एवं राजस्थान बोर्ड प्रिंस स्कूल के एनुअल अवार्ड सेरेमनी प्रिंस महोत्सव का आयोजन प्रिंस एकेडमी कैम्पस में हुआ. कार्यक्रम में ईडी के पूर्व चीफ एवं आईपीएस अधिकारी करनैल सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शरीक हुए. अध्यक्षता राज्य स्तरीय पुलिस जवाबदेही कमेटी के अध्यक्ष एवं राज्य मानवाधिकार आयोग के पूर्व अध्यक्ष एच.आर. कुड़ी ने की. डिप्टी सोलेस्टिर जनरल, भारत सरकार बसंत सिंह छाबा बतौर विशिष्ट अतिथि शरीक हुए.कार्यक्रम में सीबीएसई-2022 में ऑल इण्डिया सैकण्ड रैंक प्राप्त परमेश्वर कुमावत, कनिका माटोलिया एवं निकिता को मोटर साईकिल-स्कूटी देकर सम्मानित किया गया. सीबीएसई-2022 टॉप-10 रैंक प्राप्त 24 विद्यार्थियों, सीबीएसई-2020 टॉप-10 रैंक प्राप्त 14 विद्यार्थियों एवं राजस्थान बोर्ड-2022 टॉप 15 रैंक में शामिल 6 विद्यार्थियों को 5100-5100 रूपये का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. शेष प्रतिभाओं को स्मृति चिह्न, बैग, डायरी, कलाई घड़ी देकर सम्मानित किया गया.कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व ईडी चीफ करनैल सिंह ने कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए शिक्षा, स्किल डवलपमेंट एवं स्पिरिचुअल इंटेलिजंेस की आवश्यकता है. उन्होंने विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से इमोशनल इंटेलिजेंस, डेथ बैड एनालाईसिस, इमोशनल ब्रेन, रेशनल ब्रेन, किलिंग स्पिरिट, आदि विषयों पर विद्यार्थियों का ज्ञानवर्धन किया.डिप्टी सॉलिसिटर जनरल बसंत सिंह छाबा ने विद्यार्थियों को लक्ष्य, सपने, इच्छा शक्ति आदि के बारे में बताया. राज्य स्तरीय पुलिस जवाबदेही कमेटी के अध्यक्ष एवं राज्य मानवाधिकार आयोग के पूर्व अध्यक्ष एच.आर. कुड़ी ने कहा कि सफलता का एक दरवाजा बंद होता है तो हमेशा दूसरा दरवाजा भी खुलता है. अतः असफलता पर कभी भी हतोत्साहित नहीं होना चाहिए.कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी. कथक फ्यूजन, भांगड़ा, अमची मुम्बई, अरेबियन नाइट्स, गिद्दा, रंग दे बंसती, गणगोर, शिव तांडव, मदर स्पेशल आदि प्रस्तुतियों में दर्शकों का मन मोह लिया. संस्था निदेशक जोगेन्द्र सुण्डा, चेयरमैन डा. पीयूष सुण्डा, मुख्य प्रबंध निदेशक राजेश ढिल्लन, प्रबंध निदेशक रमाकांत स्वामी, रामचरण यादव, प्रिंसिपल एम.आर. अग्रवाल, एकेडमिक हैड पंकज चौधरी आदि ने अतिथियों का स्वागत किया.

hindi khabarhindi newsPCP NewsPCP princePCP sikarPRINCE EDUHUBPRINCE EDUHUB SIKARrajasthanrajasthan newsSikarSIKAR NEWS