प्रिंस में ग्यारह हजार विद्यार्थियों ने हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान संकल्प लिया

प्रिंस में ग्यारह हजार विद्यार्थियों ने हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान संकल्प लिया
सीकर स्थित सीबीएसई इंग्लिश मीडियम स्कूल प्रिंस एकेडमी कैंपस में अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के द्वारा हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान संकल्प कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में प्रिंस के ग्यारह हजार से अधिक विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने विद्यालय को स्वच्छ, अनुशासित, हरित व प्रेरणास्पद बनाने, संसाधनों का संरक्षण व विवेकपूर्ण उपयोग करने, पक्षपातरहित व सद्भावनापूर्ण वातावरण बनाये रखने, शिक्षा द्वारा ज्ञान के साथ ही चरित्र निर्माण व आत्मविकास करने तथा विद्यालय को संस्कार व सेवा का तीर्थ स्थल मानते हुए उसका गौरव बढ़ाने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के संगठन मंत्री महेंद्र कपूर, विशिष्ट अतिथि अखिल भारतीय सेवा एवं पर्यावरण आयाम प्रमुख प्रो. सुशील बिस्सू एवं संगठन के राज्य स्तरीय अतिरिक्त महामंत्री डा. अशोक महला ने शिरकत की। इस दौरान प्रिंस एकेडमी म्यूजिकल बैण्ड द्वारा शानदार बैंडवादन किया गया।
abtakprincePRINCE EDUHUBPRINCE EDUHUB SIKARprince schoolprince school sikarrajasthanrajasthan newsSikarsikar khabarSIKAR NEWS