प्रिंस लोटस वैली के फेस्टिनो डे-2 में 715 विद्यार्थियों ने दी प्रस्तुतियां…

पालवास रोड, सीकर स्थित प्रिंस लोटस वैली सीबीएसई इंग्लिश मीडियम स्कूल में वार्षिकोत्सव फेस्टिनो-2024 के दूसरे दिन ग्रेड 4 से 6 के 715 विद्यार्थियों द्वारा मंच पर दी गई अनेक प्रस्तुतियां

पालवास रोड, सीकर स्थित प्रिंस लोटस वैली सीबीएसई इंग्लिश मीडियम स्कूल में वार्षिकोत्सव फेस्टिनो-2024 के दूसरे दिन ग्रेड 4 से 6 के 715 विद्यार्थियों द्वारा मंच पर अनेक प्रस्तुतियां दी गई। समारोह के अतिथि ब्रिगेडियर जय सिंह, रामनिवास ढ़ाका, संजीव कुल्हरी एवं शिवराम रहे।

कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा अनेक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई जिनमें गणेश वंदना, अलादीन थीम, दी लीजेंड ऑफ हनुमान, पहाड़ी डांस, दुनिया है माँ की गोद में, खुशियाँ बटोर लो, सूफी, कत्थक, राजस्थानी, पंजाबी डांस, स्पोर्ट्स थीम, एकलव्य थीम, श्री कृष्ण लीला, डिफेंस एक्ट, गिद्दा, कराटे, गिव इट ऑल अवे जाने जाना, उड़ गया राॅकेट, रेट्रो टू मेट्रो आदि शामिल हैं। अभिभावकों एवं अतिथियों द्वारा विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों को जमकर सराहा गया।

विभिन्न प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन करने वाले 100 से अधिक होनहार स्टूडेंट्स को अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस द्वारा सम्मानित किया गया।

प्रिंस एजुहब चेयरमैन डा. पीयूष सुण्डा ने कहा कि विद्यार्थियों को मार्क्स के साथ ही एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज में भी बराबर भाग लेना आवश्यक है। उन्होंने पेरेंटिंग स्किल्स के बारे में भी बताया।

समारोह में संस्था निदेशक जोगेंद्र सुण्डा, मुख्य प्रबंध निदेशक राजेश ढिल्लन, प्रबंध निदेशक रमाकांत स्वामी एवं प्रिंसिपल पूनम चौहान ने अतिथियों व अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।

abtakNewsSikar