प्रिंस लोटस वैली में साइंस एग्जीबिशन का आयोजन

प्रिंस लोटस वैली में साइंस एग्जीबिशन का आयोजन
सीकर
पिपराली सर्किल, झुंझुनूं बाइपास सीकर स्थित प्रिंस लोटस वैली स्कूल में साइंस एग्जीबिशन का आयोजन किया गया। एग्जीबिशन में कक्षा 6 से 10 तक के विद्यार्थियों ने साइंस एंड टेक्नोलॉजी पर आधारित मॉडल्स और प्रॉजेक्ट प्रदर्शित किए जिनमें विद्यार्थियों की साइंस के प्रति गहरी जिज्ञासा व क्रिएटिविटी दिखाई दी। प्रमुख माॅडल्स व प्रोजेक्ट में ग्रीन इंडिया, सोलर एनर्जी, वाटर कंजर्वेशन, सेव एनवायरनमेंट, रोबोटिक आर्म, वोल्केनो, विंड मॉडल, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, स्मार्ट डस्टबिन, सोलर सिस्टम आदि रहे। एग्जीबिशन में प्रिंस लोटस वैली प्रबंध निदेशक मनोज ढाका, प्रिंसिपल प्रोमिला यादव, एकेडमिक हेड राकेश शेखावत एवं शिक्षकों ने विद्यार्थियों की रचनात्मकता की सराहना करते हुए बेस्ट मॉडल्स हेतु विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया।
abtakhindi khabarPRINCE EDUHUBPRINCE EDUHUB SIKARprince schoolprince school sikarrajasthanrajasthan hindi newssikar khabarSIKAR NEWS