प्रिंस स्कूल के छात्रों ने इंटरनेशनल मैथमेटिक्स ओ​लिंपियाड में 187 मेडल जीते…

48 मेडल ऑफ डिस्टिंक्शन और 139 गोल्ड मेडल ऑफ एक्सीलेंस प्राप्त किए

प्रिंस स्कूल के विद्यार्थियों ने इंटरनेशनल मैथमेटिक्स ओ​लिंपियाड में शानदार सफलता हासिल की है। छात्रों ने 48 मेडल ऑफ डिस्टिंक्शन और 139 गोल्ड मेडल ऑफ एक्सीलेंस सहित कुल 187 मेडल प्राप्त किए हैं। इसके अलावा, 187 छात्र इंटरनेशनल टॉप-250 रैंक में भी स्थान पाने में सफल रहे।

इस उपलब्धि पर स्कूल के निदेशक जोगेंद्र सुंडा, चेयरमैन डॉ. पीयूष सुंडा, मुख्य प्रबंध निदेशक राजेश ढिल्लन, प्रबंध निदेशक रामचरण यादव और अन्य शिक्षाविदों ने चयनित विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को बधाई दी।

abtakhindi news