प्रिंस स्कूल के विद्यार्थियों ने किया एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी का शैक्षणिक भ्रमण 

यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. बलराज ने विद्यार्थियों के साथ कृषि विज्ञान से सम्बंधित नवीन तकनीक व समसामयिक जानकारी साझा की. प्रिंस एजुहब निदेशक जोगेन्द्र सुंडा ने कहा कि कृषि देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है.

सीकर के पालवास रोड स्थित प्रिंस स्कूल के विद्यार्थियों ने श्री कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर, जयपुर का शैक्षणिक भ्रमण किया.

विद्यार्थियों ने व्याख्याता मुरली पंवार व कार्तिकेय वशिष्ठ के नेतृत्व में गिर गाय, सिरोही बकरी, मुर्गी पालन, विभिन्न फसलों, फलदार पौधों व सब्जियों की क्यारियां, फार्म पोंड, वाटर कंजर्वेशन, पोली हाउस, बूंद-बूंद सिंचाई प्रणाली, कलिकायन, उपरोपण, जैव विविधता पार्क, मधुमक्खी पालन आदि के बारे में विस्तृत जानकारियाँ प्राप्त की.

यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. बलराज ने विद्यार्थियों के साथ कृषि विज्ञान से सम्बंधित नवीन तकनीक व समसामयिक जानकारी साझा की. प्रिंस एजुहब निदेशक जोगेन्द्र सुंडा ने कहा कि कृषि देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है.

इस तरह के शैक्षणिक भ्रमण से विद्यार्थियों को कृषि के क्षेत्र में हो रहे नवाचारों के बारे में जानकारियां मिलती है. प्रिंसिपल एम. आर. अग्रवाल ने बताया कि प्रिंस एजुहब एग्रीकल्चर स्टूडेंट्स को स्कूलिंग के साथ ही आईसीएआर, जेट व बीएचयू जैसी कॉम्पिटीशन एग्जाम्स की विशेष तैयारी के लिए प्रतिबद्ध है.

jaipurPCP princeprince collage sikarPRINCE EDUHUBrajasthan khabarrajasthan newsShri Karna Narendra Agricultural University JobnerShri Karna Narendra Agricultural University Jobner JaipurSikarSIKAR NEWS