प्रिंस स्कूल में अवाॅर्ड सेरेमनी व मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन…

प्रिंस स्कूल में स्पीच कॉम्पिटिशन, एस्से राइटिंग, बेस्ट बिजनेस आइडिया व बायोलॉजी क्विज कॉम्पिटिशन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों के सम्मान में अवॉर्ड सेरेमनी व मोटिवेशनल सेमिनार का किया गया आयोजन

पालवास रोड, सीकर स्थित प्रिंस स्कूल में स्पीच कॉम्पिटिशन, एस्से राइटिंग, बेस्ट बिजनेस आइडिया व बायोलॉजी क्विज कॉम्पिटिशन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों के सम्मान में अवॉर्ड सेरेमनी व मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया। प्रिंस एजुहब चेयरमैन डा. पीयूष सुण्डा, मुख्य प्रबंध निदेशक राजेश ढिल्लन एवं प्रिंसिपल एम. आर. अग्रवाल ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 94 विद्यार्थियों को नकद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। स्पीच कॉम्पिटिशन में प्रथम रैंक पर खुशी को 2100 रूपए, द्वितीय रैंक पर आयुष सैनी को 1100 रुपए एवं तृतीय रैंक पर कुमकुम कंवर को 500 रु. का नकद पुरस्कार दिया गया। इसी प्रकार एस्से राइटिंग कॉम्पिटिशन में प्रथम रैंक पर डिंपल शेखावत को 2100 रूपए, द्वितीय रैंक पर स्नेहा निठारवाल को 1100 रुपए एवं तृतीय रैंक पर पूजा कंवर को 500 रू. का नकद पुरस्कार दिया गया। डा. पीयूष सुण्डा ने कहा कि प्रिंस एजुहब अपने नवाचारों द्वारा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम में प्रिंस स्कूल के समस्त स्टाफ मेंबर्स सहित हजारों विद्यार्थी उपस्थित रहे एवं संचालन व्याख्याता सुनील सारण ने किया।

abtakSikarSIKAR NEWS