प्रिंस स्कूल में कैरियर गाइडेंस व मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन

प्रिंस स्कूल में कैरियर गाइडेंस व मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन
सीकर- पालवास रोड, सीकर स्थित प्रिंस स्कूल में कैरियर गाइडेंस व मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार को संबोधित करते हुए प्रिंस एजुहब चेयरमैन डा. पीयूष सुण्डा ने कहा कि प्रिंस एजुहब निरंतर अपने नवाचारों से स्टूडेंट्स में साइंटिफिक एप्टीट्यूड, डायनेमिक लीडरशिप, पॉजिटिव थिंकिंग, ऑफिसर लाइक क्वालिटीज सहित अन्य स्किल्स विकसित करके उन्हें 21वीं सदी की चुनौतियों के अनुरूप तैयार कर रहा है। प्रिंसिपल एम. आर. अग्रवाल कहा कि प्रिंस एजुहब में स्टूडेंट्स की रुचि के अनुरूप स्कूलिंग के साथ ही एसटीएसई, सीयूईटी, क्लैट, जेट-आईसीएआर, सीए फाउंडेशन सहित अन्य कॉम्पिटिशन एग्जाम्स व विभिन्न इंटरनेशनल ओलंपियाड्स की विशेष तैयारी कराई जाती है। इसी का परिणाम है कि प्रिंस के विद्यार्थी लगातार राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय कॉम्पिटिशन एग्जाम्स में सर्वश्रेष्ठ रिजल्ट्स दे रहे हैं। कार्यक्रम में प्रिंसिपल सीमा राजपुरोहित, एकेडमिक हेड सुरेश सिंघल सहित समस्त स्टाफ मेंबर्स व हजारों विद्यार्थी उपस्थित रहे।
abtakhindi khabarhindi newsrajasthanrajasthan newsrajasthan updateshekhawati newsSikarsikar khabarSIKAR NEWSsikar update