सीकर के पालवास रोड स्थित प्रिंस स्कूल में एग्रीकल्चर स्ट्रीम में जेट क्रैश कोर्स टेस्ट सीरीज टाॅपर्स हेतु अवॉर्ड सेरेमनी व मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रिंस एजुहब मुख्य प्रबंध निदेशक राजेश ढिल्लन, प्रिंसिपल एम. आर. अग्रवाल व फैकल्टी मेंबर्स ने टॉपर्स विद्यार्थियों को मेडल, रजिस्टर व पेन देकर सम्मानित किया। मुख्य प्रबंध निदेशक राजेश ढिल्लन ने कहा कि किसी भी कॉम्पिटिशन एग्जाम में वांछित सफलता के लिए लेटेस्ट एग्जाम पैटर्न बेस्ट स्टडी मैटेरियल, पैटर्न बेस्ड टेस्ट सीरीज व रेगुलर सेल्फ स्टडी होना आवश्यक है। प्रिंसिपल एम. आर. अग्रवाल ने बताया कि 29 जून को आयोजित होने वाली जेट-2025 एग्जाम हेतु प्रिंस स्कूल में विशेष क्रैश कोर्स संचालित है, जिसमें प्रतिदिन नियमित कक्षाओं के साथ ही कुल 66 डीटीएस एवं 15 मेजर टेस्ट संपादित होने हैं।