प्रिंस स्कूल में टॉपर्स का हुआ सम्मान: राजस्थान टाॅपर विदुषी को 1 लाख रू. का नकद पुरस्कार

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर द्वारा घोषित कक्षा 12वीं आर्ट्स रिजल्ट में शानदार प्रदर्शन करने वाले सीकर स्थित प्रिंस स्कूल के विद्यार्थियों के सम्मान में स्कूल कैम्पस में सम्मान समारोह आयोजित किया गया. 12वीं आर्ट्स रिजल्ट में सीकर स्थित प्रिंस स्कूल की छात्रा विदुषी शेखावत 99.20 प्रतिशत अंक हासिल करके राजस्थान टॉपर बनी है. विदुषी को 1 लाख रू. के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

प्रिंस एजुहब निदेशक जोगेन्द्र सुण्डा, चेयरमैन डा. पीयूष सुण्डा, मुख्य प्रबंध निदेशक राजेश ढिल्लन, प्रिंसिपल एम.आर. अग्रवाल सहित प्रबंधक मण्डल सदस्यों एवं शिक्षकों ने उत्कृष्ट अंक प्राप्त विद्यार्थियों एवं अभिभावकों का माल्यार्पण कर, साफा पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया.

गौरतलब है कि प्रिंस के 18 विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से ऊपर एवं 68 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से ऊपर एवं 114 विद्यार्थियों ने 85 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किये हैं. बहुत सारे विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट अंक के साथ ही राजस्थान बोर्ड द्वारा आयोजित स्टेट टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन में भी राज्य स्तर पर प्रथम रैंक से लेकर टॉप-10 रैंक तक जगह बनाई है. 

12th arts result 2023hindi khabarhindi newsPRINCE EDUHUBprince schoolrajasthanrajasthan board exam 12th resultRBSE Board Exam ResultRBSE result 2023Sikar