प्रिंस स्कूल में मोटिवेशनल सेमिनार एवं अवार्ड सेरेमनी का आयोजन
Prince School: प्रिंस स्कूल में टॉप रैंकर्स के सम्मान में अवॉर्ड सेरेमनी व मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें मेधावी विद्यार्थियों को मेडल, प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया.
सीकर के पालवास रोड स्थित प्रिंस स्कूल में टॉप रैंकर्स के सम्मान में अवॉर्ड सेरेमनी व मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें प्रिंस एजुहब निदेशक जोगेन्द्र सुण्डा, प्रिंसिपल एम. आर. अग्रवाल व सीमा राजपुरोहित ने मेधावी विद्यार्थियों को मेडल, प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया.
विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए निदेशक जोगेन्द्र सुंडा ने कहा कि लक्ष्य की प्राप्ति के लिए मन की एकाग्रता व लक्ष्य के प्रति दृढ़ संकल्पित होना जरूरी है. प्रिंसिपल एम. आर. अग्रवाल ने कहा कि मोटिवेशनल सेमिनार के माध्यम से विद्यार्थियों में नवीन ऊर्जा व उत्साह का संचार होता है जो बेहतर एकेडमिक परफॉर्मेंस के लिए आवश्यक है.
सेमिनार में एकेडमिक हेड सुरेश सिंघल, कोऑर्डिनेटर महेन्द्र बिजारणियां व वर्षा कंवर सहित स्टाफ सदस्यों ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का संचालन प्रकाश भींचर द्वारा किया गया.