Bansur: बानसूर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ग्राम हाजीपुर में रात्रि के समय महिला को बंधक बनाकर सोने-चांदी जेवरात नकदी राशि की लूट की वारदात का पर्दाफाश किया है.
पुलिस ने बताया कि 17 मई को थाने में मुकदमा दर्ज किया गया कि 16 मई की रात्रि को मैं और मेरी सास, बच्चों सहित घर के बरामदे में सो रहे थे. मेरा ससुर घर के पास खेत में सो रहा था. रात्रि के करीब 2:00 बजे मेरे छोटे लड़के के लिए दूध लाने के लिए घर गई तो घर के अंदर तीन चार व्यक्ति घुसे हुए थे, जिन्होंने मुझे चाकू तथा हथियार दिखाकर बंदी बना लिया. वह सोने चांदी के जेवर और 40000 की नकदी कुल सामान 600000 का लूट कर ले गए तथा मुझे धमकी दी कि हल्ला किया तो जान से मार देंगे. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की तो पुलिस ने बताया कि मनोवैज्ञानिक एवं गोपनीय से साक्ष्य जुटाकर प्रकरण हाजा की फरयादिया पर लूट की घटना को अंजाम देने का संदेह होने पर फरियादिया को डिटेन कर पूछताछ की गई तो फरियादिया द्वारा अपने प्रेमी मनोज उर्फ मोनू के साथ मिलकर घर पर रखे 40,000 तथा सोने चांदी के जेवर को हमराह लेकर भागने की योजना बना कर घटना को अंजाम देना स्वीकार किया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. गौरतलब है कि 16 मई की रात्रि को बानसूर के ग्राम पंचायत हाजीपुर के गांव गुजरा वाली में महिला के साथ मारपीट कर करीब 6,00,000 के गहने की लूट की वारदात की सूचना पुलिस को दी गई थी. पुलिस ने मौके पर जाकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया तो घर के अंदर बक्शे का ताला खुला हुआ था और सामान को इधर-उधर फैला हुआ मिला. पुलिस ने गहनता से पूछताछ की और महिला की जब बयान लिए गए तो महिला अलग-अलग बयान दे रही थी, जिस पर पुलिस ने मनोवैज्ञानिक दृष्टि से महिला से पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ पुलिस ने महिला तथा उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. बानसूर पुलिस उपाधीक्षक मृत्युंजय मिश्रा का कहना है कि 16 मई को रात्रि के समय एक मकान में लूट होने की सूचना मिली, जिस पर घटनास्थल पर जाकर मौका मुआयना किया गया तथा महिला के बयान लिए गए तो महिला अलग-अलग बयान दे रही थी. इस पर महिला को मनोवैज्ञानिक दृष्टि से जानकारी जुटाई तो मामले का खुलासा हुआ. महिला ने खुद ने अपने एक साथी के साथ मिलकर यह योजना बनाई थी.