फतेहपुर: आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं की हुई बैठक, स्थानीय समस्याओं पर हुई चर्चा, चुनाव में जुटने को कहा

दिल्ली से नियुक्त होकर आए लोकसभा झुंझुनूं के नए प्रभारी स्थानीय कार्यकर्ताओं को सदस्यता अभियान की ट्रेनिंग देने पहुंचे.

सीकर में फतेहपुर कस्बे के एक निजी होटल में आम आदमी पार्टी की मीटिंग हुई. जिसमें विधानसभा फतेहपुर के आप कार्यकर्ता पहुंचे. फारूक सोलंकी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में दिल्ली से नियुक्त होकर आए लोकसभा झुंझुनूं के नए प्रभारी स्थानीय कार्यकर्ताओं को सदस्यता अभियान की ट्रेनिंग देने पहुंचे. इस ट्रेनिंग में पहले कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद हुआ. बैठक में स्थानीय समस्याओं पर चर्चा हुई. इसके बाद आए हुए कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग दी गई.

नए जुड़ने वाले कार्यकर्ताओं को मेंबरशिप स्लिप, झंडा, टोपी और पार्टी का सिंबल झाड़ू का किस प्रकार प्रचार प्रसार किया जाएगा इन सभी बिंदुओं पर जानकारी दी गई. सदस्यता के लिए आम आदमी पार्टी ने अपना नया मोबाइल एप भी लॉन्च किया है. इसके द्वारा भी नए मेंबर जोड़े जा सकते हैं. एप के काम करने के तरीक़े के बारे में भी बैठक में समझाया गया. बारिश होने से के बावजूद अनेक कार्यकर्ता मीटिंग मे पहुंचे. 

आम आदमी पार्टी नेता तैयब महराब ख़ान ने आए हुए सभी कार्यकर्ताओं का स्वागत कर आभार व्यक्त किया. आने वाले चुनाव की तैयारी में जुटने के लिए खान ने फिल्मी अंदाज में कहा कि अपनी कमर की पेटी बांध लीजिए, यहां की राजनीति का मौसम अब बदलने वाला है. 

Aam Aadmi PartyAAPFatehpurhindi newsrajasthanrajasthan hindi newsrajasthan newsSikarSIKAR NEWS