फतेहपुर में न्यूनतम तापमान पहुंचा 9 डिग्री: अगले दो दिनों तक शुष्क रहेगा मौसम, आसमान में छाए बादल

पहले पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से सीकर जिले में मौसम पलट गया है. शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 9 डिग्री के पास दर्ज किया गया. गुरुवार शाम से ही आसमान में घने बादल छाए हुए है.

शीतलहर का असर कम होने से आज लगातार दूसरे दिन न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. सीकर के फतेहपुर में आज 8 दिन बाद न्यूनतम तापमान 9 डिग्री पहुंच चुका है. हालांकि आज सुबह जिले के कई इलाकों में बादल छाए रहे और हवा भी चलती रही. फिलहाल मौसम विशेषज्ञों की मानें तो सीकर में 23 जनवरी तक मौसम शुष्क रहने वाला है. ऐसे में तापमान में उतार-चढ़ाव भी होता रहेगा. सीकर के कृषि अनुसंधान केंद्र फतेहपुर पर आज न्यूनतम तापमान 9 डिग्री दर्ज किया गया है. जबकि इससे पहले गुरुवार को यहां न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री दर्ज किया गया था.

केंद्र के बाबूलाल कुमावत ने बताया कि फिलहाल जिले में बीती शाम से ही ईस्ट-साउथ हवा एक्टिव है. वही जयपुर मौसम केंद्र की रिपोर्ट की माने तो सीकर सहित राजस्थान भर में 23 जनवरी तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है. वही सीकर में अगले 4 से 5 दिन कोई भी अलर्ट जारी नहीं किया गया है. हालांकि 23 जनवरी बाद लोकल चक्रवात से मौसम में बदलाव आएगा. शिश्यू रानोली के किसान रामेश्वर पटेल ने बताया कि इस तरह का मौसम मावठ की बारिश के संकेत देता है. सर्दी में जो हल्की बारिश होती है उसे मावठ कहते है. इससे कई फसलों को फायदा भी होता है. 

Fatehapurhindi khabarhindi newsrainy weatherrajasthanrajasthan newsRajasthan Weather TodaySIKAR NEWSweather