फतेहपुर के पोद्दार सदन में शुक्रवार देर शाम को शिक्षिका डॉक्टर शबनम भारतीय का नागरिक अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। यह सम्मान समारोह उन्हें मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री द्वारा राज्य स्तर पर शिक्षक सम्मान से नवाजे जाने और हाल ही में डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त करने के अवसर पर आयोजित किया गया था।
समारोह की शुरुआत और सम्मान
कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों का माला पहनाकर और मोमेंटो देकर स्वागत किया गया। इसके बाद, डॉक्टर शबनम भारतीय को 51 किलो के पुष्प हार, प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर उनका नागरिक अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में सैकड़ों शिक्षक-शिक्षिकाओं और समाज के प्रबुद्धजनों ने शबनम भारतीय को उपहार देकर बधाई और शुभकामनाएं दीं।
शबनम भारतीय का अभिवादन और आभार
डॉक्टर शबनम भारतीय ने अपने संबोधन में कहा कि “यह हमारे क्षेत्रवासियों के लिए गर्व की बात है कि मुझे शिक्षक दिवस पर राज्य स्तरीय सम्मान मिला और इसके साथ ही डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त कर मैंने क्षेत्र का नाम रोशन किया।”
कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य व्यक्ति
समारोह में विधायक हाकम अली खान, सभापति मुस्ताक नजमी, समाजसेवी महबूब देवड़ा, संयुक्त निदेशक शिक्षा विभाग बजरंग लाल स्वामी, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नरेंद्र कुमार शर्मा, प्रेम प्रकाश छकड़ा, रामगोपाल आचार्य, सलीम देवड़ा, राजपाल सिंह शेखावत, सकुरन भारतीय, मुजस्सिम गौरी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।