कोलीड़ा खेल स्टेडियम में कोलीड़ा खेल विकास समिति के तत्वावधान में आयोजित हुए दस दिवसीय फुटबॉल प्रशिक्षण शिविर का रविवार को समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें शिविर में भाग लेने वाले खिलाड़ियों व निशुल्क सेवा देने वाले प्रशिक्षकों को पुरस्कृत किया गया। स्वर्गीय बृजमोहन शर्मा सेठ की स्मृति में विनोद शर्मा द्वारा सभी खिलाड़ियों व प्रशिक्षकों को टी शर्ट भेंट की गई। कोलीड़ा खेल विकास समिति की ओर से सभी को प्रशस्ति पत्र दिए गए। शिविर में शत प्रतिशत उपस्थिति देने वाले खिलाड़ियों को समिति के अध्यक्ष सांवरमल मील की ओर से विशेष पुरस्कार दिए गए। प्रशिक्षण प्रभारी मांगीलाल रेप्सवाल का शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन किया गया।
समापन से पहले सभी ग्रुप्स के फ्रेंडली मैच हुए। जिसमें खिलाड़ियों ने जीत के लिए पूरा दम लगाया। मैचों के बाद एसेंबली हुई । जिसमें सभी में सामूहिक रूप से राष्ट्रगान किया। ध्वजावतरण के बाद आयोजित कार्यक्रम में सरपंच शिवपाल सिंह मील, समिति अध्यक्ष सांवरमल मील, डीएफए अध्यक्ष बीएल मील, बनवारी लाल दाधीच, मोहन लाल घाटवा व मील मोटर्स के सुभाष मील ने खिलाड़ियों को संबोधित किया। उन्होंने उन्हें प्रशिक्षक के निर्देशन में अनुशासन के साथ नियमित अभ्यास करने की नसीहत दी।
इस अवसर पर ओमप्रकाश सेन, रणजीत सिंह डमोलिया, प्रशिक्षक मांगीलाल रेप्सवाल, शारीरिक शिक्षक दीनदयाल मील, मोहर सिंह मील, डीएफए सचिव सुरेंद्र मील, योग शिक्षक रामस्वरूप शर्मा, किरण मील, इंद्र सिंह जाखड़, मोहन लाल, रामलाल मूंड, मजीद धोबी, असलम मुगल, फरहान गौरी, श्रवण रेपस्वाल, विद्याधर मील, महेश मील, रमेश सोनी, राजेंद्र मील, जगदीश मील, लालबहादुर शर्मा, मुकेश मीणा, संदीप मील सहित अनेक गणमान्य लोग व खिलाड़ी उपस्थित रहे। संचालन खिलाड़ी सोनाक्षी व समिति के कोषाध्यक्ष सुरेश जाखड़ व सचिव बृजमोहन मील ने किया।