फेस्टिनो-2022 : तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का समापन, विद्यार्थियों ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
सीकर स्थित प्रिंस लोटस वैली में तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव कार्यक्रम फेस्टिनो 2022 का समापन हुआ. कार्यक्रम के तीसरे दिन कक्षा 8वीं से 9वीं तक के विद्यार्थियों द्वारा 22 सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई.
सीकर में पालवास रोड स्थित प्रिंस लोटस वैली सीबीएसई इंग्लिश मीडियम स्कूल में चल रहे तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव कार्यक्रम फेस्टिनो-2022 के अंतिम दिन कक्षा 8वीं से 9वीं तक के विद्यार्थियों द्वारा 22 सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई. कार्यक्रम में प्रिंस एजुकेशन हब के संरक्षक गोपाल सिंह सुंडा एवं मोहिनी देवी बतौर अतिथि शामिल हुए.इस अवसर पर प्रिंसिपल पूनम चैहान ने कहा कि सैकेण्डरी एजुकेशन के साथ-साथ काॅम्पिटिशन एग्जाम्स के पैटर्न पर तैयारी के कारण विद्यार्थी हर एग्जाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकता है. संस्था चेयरमैन डा. पीयूष सुण्डा ने कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी स्पेशल एवं यूनिक है. विद्यार्थी की एवं उसके अंकों की तुलना किसी भी अन्य विद्यार्थी से नहीं की जानी चाहिए. एक विद्यार्थी के बेहतर विकास के लिए दादा-दादी एवं नाना-नानी के साथ भी समय बिताना आवश्यक है. कार्यक्रम में संस्था निदेशक जोगेन्द्र सुण्डा, मुख्य प्रबंध निदेशक राजेश ढिल्लन एवं प्रबंध निदेशक रमाकान्त स्वामी ने अतिथियों का स्वागत किया. विद्यार्थियों ने मिमी एक्ट इंक्रिडिबल इंडिया, भांगड़ा एम्पायर, चोगारा तेरा, रंग लो, बंदेया रे बंदेया, झांसी की रानी, साॅरी फ्यूचर जनरेशन, जय-जय शिव शंकर, ताइक्वांडो, नमो-नमो, एडवरटाइजमेंट काॅमेडी डांस, वंदे मातरम, प्रिंस 100 लाइव फ्यूजन बैण्ड, जिया, हनुमान चालीसा, क्लासिकल, खलीबली, एजुकेशन थीम, साउथ इंडियन डांस, भगत सिंह एक्ट व कल्चरल डांस जैसी अनेकानेक आकर्षक व हैरतअंगेज प्रस्तुतियां पेश कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध व अचंभित कर दिया.