फ्रूटी-नारियल पानी के डिब्बों के नीचे छिपी थी शराब

चंडीगढ़ से गुजरात ले जाते हुए अजीतगढ़ थाना पुलिस ने पकड़ा, लाखों रुपए की बोतलें मिलीं

सीकर जिले की डीएसटी टीम और अजीतगढ़ थाना पुलिस ने शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए चंडीगढ़ निर्मित लाखों रुपए की अंग्रेजी शराब जब्त की है। एक ट्रक से भारी मात्रा में शराब बरामद की गई है। शराब को फ्रूटी और नारियल पानी के कार्टन में छिपाकर गुजरात ले जाया जा रहा था।

जानकारी अनुसार- तीन-चार दिन पहले डीएसटी टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि चंडीगढ़ में खड़ा एक ट्रक अवैध शराब लेकर गुजरात जाएगा। इस जानकारी के बाद डीएसटी ने जाल बिछाया और अजीतगढ़ थाना क्षेत्र में नाकाबंदी की। नाकाबंदी के दौरान संदिग्ध ट्रक को रोका गया, जिसमें तलाशी के दौरान फ्रूटी और नारियल पानी के कार्टन के पीछे छिपाई गई अंग्रेजी शराब की पेटियां बरामद हुईं।

पुलिस ने मौके से ट्रक चालक ईश्वर सिंह निवासी (ब्यावर) को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की। बरामद शराब की कीमत लाखों में बताई जा रही है। पुलिस अब तस्करी के इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है।

abtakhindi khabarhindi newsrajasthanrajasthan khabarrajasthan newssikar khabarSIKAR NEWS