सीकर जिला वालीबाल संघ द्वारा आयोजित 51वीं जिला स्तरीय जूनियर बालिका वर्ग प्रतियोगिता में फ्रेंड्स स्कूल सांवलपुरा विजेता रही। शहीद होशियार सिंह क्रीडा स्थल पर जिला स्तरीय जूनियर वॉलीबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में फ्रेंड्स स्कूल चोमू पुरोहितान को रोमांचक मैच में सावलपुरा ने 25 -21/ 25 -18 से पराजित किया। प्रतियोगिता में 6 टीमों ने भाग लिया, अन्य मेंचो में आलोदा ने बाजोर को मेहरबान क्लब ने शहीद होशियार सिंह क्लब को चोमू पुरोहितान ने आलोदा को तथा फ्रेंड्स क्लब ने मेहरबान क्लब को हराया। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि रहे भारतीय शिक्षा समूह के महिपाल सिंह ने पुरस्कार वितरित किए ।उन्होंने विजेता और उपविजेता टीमों को स्वयं की ओर से भी पुरस्कृत किया। जिला वालीबाल संघ के अध्यक्ष ईश्वर सिंह गुरुजी एवं सचिव हुलास तिवाड़ी ने आगंतुक मेहमानों का स्वागत किया। राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता वालीबाल कोच राम गोपाल सामोता ने छात्राओं को संबोधित किया ।प्रतियोगिता में चयनित हुए जिला स्तरीय खिलाड़ी चिड़ावा में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे ।इस अवसर पर मदन सिंह ताखर, वॉलीबॉल कोच चंदगीराम ,हरि शंकर बगड़िया, मदनलाल शर्मा ,हरलाल मालविया आदि उपस्थित रहे। जिला खेल अधिकारी अशोक सिंह भी प्रतियोगिता स्थल पर उपस्थित थे।