फ्लोरेटो के हार्दिक का स्टेट लेवल पर चयन…

जयपुर-बीकानेर बाईपास स्थित फ्लोरेटो वर्ल्ड क्लास आईसीएसई स्कूल के ग्रेड-7 स्टूडेंट हार्दिक चैधरी का राज्य स्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता हेतु हुआ चयन

जयपुर-बीकानेर बाईपास स्थित फ्लोरेटो वर्ल्ड क्लास आईसीएसई स्कूल के ग्रेड-7 स्टूडेंट हार्दिक चैधरी का राज्य स्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता हेतु चयन हुआ है।

ड्राइंग एवं पेंटिंग में किये शानदार प्रदर्शन के आधार पर हार्दिक का चयन राज्य के ए श्रेणी के टाॅप-50 स्कूलों के विद्यार्थियों में से हुआ है। राज्य स्तर पर चयनित होने पर चेयरमैन डा. पीयूष सुण्डा, प्रबंध निदेशिका डा. मिनाली सुण्डा एवं प्रिंसिपल रिंकू शर्मा ने हार्दिक एवं अभिभावकों को बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी।

abtakNewsSikar