फ्लोरेटो में स्पोर्ट्स वीक स्काईलार्क का शुभारम्भ, विजेता खिलाड़ियों को किया जायेगा पुरस्कृत

फ्लोरेटो वर्ल्ड क्लास आईसीएसई स्कूल में खेल महोत्सव स्काईलार्क 2022 का भव्य शुभारम्भ हुआ है. तीन दिवस तक चलने वाले इस खेल महोत्सव में अनेक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा एवं विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जायेगा.

जयपुर-बीकानेर बाईपास स्थित फ्लोरेटो वर्ल्ड क्लास आईसीएसई स्कूल में खेल महोत्सव स्काईलार्क 2022 का भव्य शुभारम्भ हुआ है.तीन दिवस तक चलने वाले इस खेल महोत्सव में अनेक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा एवं विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जायेगा.शुभारम्भ समारोह में नगर परिषद् सीकर आयुक्त शशिकांत शर्मा, प्रिंस एजुहब चेयरमैन डा. पीयूष सुंडा, बिग्रेडियर बी.बी. जानु एवं डा. मिनाली सुंडा बतौर अतिथि शामिल हुए.खेल महोत्सव के प्रथम दिन प्राइमरी कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए रिले रेस, फुटबॉल, हैण्डबॉल, सांप सीढ़ी, सेक रेस, ताइक्वांडो जैसी अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया.कार्यक्रम में अभिभावकों के लिए भी अनेक खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ जिसमें बड़ी संख्या में अभिभावकों ने भाग लिया.

hindi khabarHindi Khabar sikarhindi newsprince collagePRINCE EDUHUBPRINCE EDUHUB SIKARprince schoolrajasthanrajasthan hindi newsrajasthan newsSikarSIKAR NEWS