बकरी चराने वाले ग्रामीण ने कुएं में देखी बाइक और ATM मशीन, पुलिस तुरंत आई निकलवाने, जंजीर में बांधकर निकाली

सदर थाना हेड कॉन्स्टेबल किशन ने बताया कि एटीएम मशीन पर किराप जिला अजमेर लिखा हुआ है. अजमेर पुलिस से जानकारी ली जा रही है. अजमेर थाने में कोई एटीएम की रिपोर्ट दर्ज हुई है तो एटीएम मशीन वही की है.

नीमकाथाना सदर इलाके में एक कुएं से बाइक और एटीएम मशीन मिलने से पुलिस में हड़कंप मच गया। राहगीर ने जब कुएं में बाइक देखी तो उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने कुएं से बाइक निकाली। बाइक निकालते समय एटीएम मशीन भी दिखी जिसे भी पुलिस ने निकाला।

मामले के अनुसार, बकरी चराने वाले व्यक्ति ने कुएं में बाइक होने की ग्रामीणों को सूचना दी, जिस पर मौके पर ग्रामीण पहुंचे और सदर पुलिस को सूचना दी मौके पर सदर पुलिस मौके पर पहुंचकर कुएं में देखा तो उसमें एक एटीएम एक बाइक मिली.

जिस पर गावड़ी सरपंच शेर सिंह तंवर ने लोरिंग मशीन मंगवाई और पुलिस एवं ग्रामीणों की सहायता से ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बाइक और एटीएम को बाहर निकाला. बाइक सफेद रंग की अपाची कुएं से मिली. वहीं, एटीएम मशीन भी पूरी तरह से टूटी हुई मिली है. एटीएम मशीन पर किराप जिला अजमेर लिखा हुआ है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह एटीएम अजमेर से लूट कर गणेश्वर क्षेत्र के कुल्हाड़ा के कुएं में डाला गया.

सदर पुलिस थाने के हेडकांस्टेबल किशनलाल ने बताया कि नीमकाथाना के गणेश्वर के पास एक राहगीर ने कुएं में बाइक देखी। पुलिस ने लोगों की मदद से बाइक बाहर निकाला गया। सफेद कलर की बाइक को निकालने के बाद उसी कुएं में एक एटीएम मशीन भी दिखाई दी।

फिलहाल बाइक और एटीएम को थाने में रखा गया है। अजमेर पुलिस से जानकारी ली जा रही है. अजमेर थाने में कोई एटीएम की रिपोर्ट दर्ज हुई है तो एटीएम मशीन वही की है. एटीएम मशीन और बाइक के मामले में पुलिस जांच में जुट गई है.

ajmer newsneem ka thananeemkathana hindi newsrajasthan hindi newsrajasthan newssiakr hindi newsSikarSIKAR NEWSsikar update