संस्कारवान समाज निर्माण की दिशा में एक सकारात्मक पहल करते हुए सुमन पारीक द्वारा बच्चों को ‘बालक के आचरण’ नामक पुस्तक का नि:शुल्क वितरण किया जा रहा है। यह अभियान रामसुख दास महाराज की प्रेरणा से शुरू किया गया है, जिसका उद्देश्य बच्चों में अच्छे आचरण और नैतिक मूल्यों को विकसित करना है। सुमन पारीक स्कूलों में जाकर विद्यार्थियों को यह पुस्तक भेंट कर रही हैं। इसी क्रम में आज आदर्श विद्या मंदिर, माथुर कॉलोनी, सीकर में छात्रों को पुस्तकें वितरित की गईं।
इस अवसर पर सुमन पारीक ने कहा कि उनका मकसद बच्चों को संस्कारित बनाना है ताकि वे माता-पिता की सेवा करें और समाज में उज्जवल उदाहरण प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि ऐसी शिक्षा से ही बच्चों का चरित्र निर्माण होता है। कार्यक्रम में विद्यालय की प्रिंसिपल सुचिता शर्मा, संरक्षक उमेश माथुर, देवकीनंदन पारीक, दीनदयाल शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।