बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल, सीकर में कार्यकर्ताओं ने दी गिरफ्तारी

सीकर कांग्रेस के राष्ट्रीय कमेटी आव्हान पर केंद्र सरकार की जन विरोधी कार्यों और महंगाई, बेरोजगारी और अग्निपथ योजना के विरोध सहित विभिन्न मांगों को लेकर सीकर कांग्रेस के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया.

राजस्थान के सीकर कांग्रेस के राष्ट्रीय कमेटी आव्हान पर केंद्र सरकार की जन विरोधी कार्यों और महंगाई, बेरोजगारी और अग्निपथ योजना के विरोध सहित विभिन्न मांगों को लेकर सीकर कांग्रेस के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने  कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और गिरफ्तारी दी. प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियो ने मांग की है और आरोप लगया कि केंद्र सरकार की नीतियों के चलते महंगाई चरम पर है. आमजन के जीना मुश्किल हो गया ऐसे में महंगाई पर रोक लगाई जाए. उन्होंने मोदी सरकार के तानाशाही रवैये पर नाराजगी जताई.

बेरोजगारों को रोजगार दे और अग्निपथ योजना को वापस ले अगर ये मांगे केंद्र सरकार नहीं मानती है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा. सीकर सभापति जीवन खां ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केंद्र सरकार ने देश को महंगाई और गरीबी में झकझोर कर रख दिया है. गरीब आदमी जो दाल चावल और आटा खा रहा था उस पर भी जीएसटी लगा दी गई है. सभापति ने कहा कि ईडी जैसी संस्थाएं केंद्र सरकार की गुलाम हो चुकी है, इसके जरिए केंद्र सरकार विपक्ष के लोगों को दबाने में लगी हुई है. 

सीकर कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनीता गठाला ने बताया कि देश में बेरोजगारी के साथ महगाई का मुंह बाला है. लेकिन केन्द्र की मोदी सरकार मौन धारण करके बैठी है. आम आदमी की परेशानियों से केन्द्र सरकार को कोई लेना-देना नहीं है. वह केवल तानाशाही रवैया अपनाकर आमजन पर महंगाई का बोझ डाल रही है. पार्टी के राष्ट्रीय आह्वान पर आज सीकर में विरोध जताकर गिरफ्तारियां दी गई है.

सुनीता गठाला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सरकार ने गरीबी के आने पर भी 18 पर्सेंट जीएसटी लगा दी है. दो टाइम की रोटी खाना भी गरीब आदमी के लिए दुश्वार हो चुका है. वहीं दूसरी ओर इन सब बातों को ध्यान में न रखकर केंद्र सरकार अग्निपथ योजना लेकर आई है, इसके चलते 4 साल नौकरी करने के बाद युवा बेरोजगार हो जाएंगे. इन सभी मुद्दों के विरोध में आज हमने यह प्रदर्शन किया है.

राजस्थान कांग्रेस कमेटी प्रदेश महासचिव फूल सिंह ओला ने बताया कि बेरोजगारों को रोजगार नहीं मिल रहा है. अग्निपथ योजना लाकर सेना के सैनिकों को अपमान किया है. यदि अब भी सरकार नहीं अपनी हरकतों से बाज आती है तो कांग्रेस पार्टी जेल भरो आंदोलन की करेगी. इसलिए अभी भी केन्द्र की मोदी सरकार संभल जाए नहीं आने वाले चुनाव में भी जनता इनको सबक सिखा देगी. 

प्रदर्शन के बाद फतेहपुर चैयरमेन मुस्ताक नजमी, रामगढ के दुदाराम चौहेला, राजेंद्र पाटोदा, उप प्रधान पिपराली विकास मूंढ, गोपीराम जांगिड, पूर्ण कंवर, राजेंद्र शर्मा, किशन सिंह चौहान, मोहर सिंह गौड, पप्पू पहलवान, तनसुख ओला, अबरार रंगरेज, मुकुल खीचड, अशोक यादव, तोफिक बेहलीम, गोविंद पटेल, उर्मिला धायल, धमेंद्र गठाला, शिवदयाल योगी, ओमप्रकाश पंवार, पवन दाधीच और निसार अहमद सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और प्रदर्शन किया. 

jeevan kharajasthan hindi newsrajasthan khabarrajasthan newsshekhawati ab tak newsshekhawati newsSikarsikar breaking newssikar hindi newssikar khabarSIKAR NEWSsikar updatesunita gathala