बनाड़ थाना पुलिस को सेवानिवृत सरकारी कर्मचारी से मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में फंसाने की धमकी देकर 1.84 करोड़ रुपए ठगने के मामले में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने अहमदाबाद से पटेल सागर उर्फ भरत कुमार (35) नामक युवक को गिरफ्तार किया, जिसने ठगों को अपना खाता किराए पर दिया था। इस खाते में 75 लाख रुपए जमा कराए गए थे। इसके अलावा पुलिस ने अन्य खातों में जमा 47.34 लाख रुपए को फ्रीज करवा दिया है।
अहमदाबाद से गिरफ्तार आरोपी ने कबूला ठगी
पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह और डीसीपी आलोक श्रीवास्तव के निर्देश पर एडीसीपी वीरेंद्र सिंह राठौड़ और एसीपी नगेंद्र कुमार के नेतृत्व में बनी टीम ने आरोपी पटेल सागर को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने 75 लाख रुपए खाते में ट्रांसफर कराए जाने की बात कबूल की। आरोपी युवक एक अंतरराज्यीय साइबर ठग गिरोह से जुड़ा हुआ है और पुलिस अब उससे अन्य ठगों के बारे में जानकारी जुटा रही है।
वृद्ध से 1.84 करोड़ की ठगी की गई
25 नवंबर को प्रभात नगर निवासी नरेश कुमार बैरवा ने बनाड़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने बताया कि एक अनजान व्यक्ति ने खुद को टेलीकॉम अथॉरिटी कंपनी का कर्मचारी बताकर उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग में फंसाने की धमकी दी थी। ठगों ने उन्हें डिजिटल अरेस्ट का डर दिखाकर तीन दिन में 1.84 करोड़ रुपए ठग लिए थे। इन रुपयों को अलग-अलग 10 खातों में ट्रांसफर किया गया, जिनमें से 75 लाख रुपए पटेल सागर के खाते में जमा किए गए थे। आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर भेजा गया है, और पुलिस मामले की जांच कर रही है।