बबीता महला, जिनकी लंबाई मात्र ढाई फीट है, ने शारीरिक कमी को अपनी ताकत बना लिया और खेलों में बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं। बबीता ने स्टेट स्वीमिंग प्रतियोगिता में गोल्ड सहित छह मेडल जीते और अब अक्टूबर में होने वाली नेशनल प्रतियोगिता की तैयारी कर रही हैं। उनका कहना है कि नेशनल गोल्ड मेडल जीत कर वह अपने आलोचकों को जवाब देंगी। 21 वर्षीय बबीता ने बताया कि बचपन में उनका मजाक उड़ाया जाता था, लेकिन उन्होंने इन तानों को प्रेरणा बना कर खेलों में खुद को साबित किया। उन्होंने स्वीमिंग की ओर रुख किया और 50 मीटर फ्री स्टाइल में गोल्ड जीता। बबीता कक्षा 10वीं में 60%, 12वीं में 86% और बीए में 70% अंक प्राप्त कर चुकी हैं। वे अभी ज्योग्राफी में एमए कर रही हैं।