बलोद छोटी में रात्रि चौपाल आयोजित

जिला कलेक्टर ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं, अधिकारियों को दिए त्वरित निस्तारण के निर्देश

सीकर- जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने बुधवार को फतेहपुर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बलोद छोटी में रात्रि चौपाल आयोजित कर ग्रामवासियों की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही परिवेदनाओं के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। रात्रि चौपाल में जलदाय, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, विद्युत, शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, राजस्व, कृषि, पशुपालन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने उपस्थित ग्रामीणों को अपने-अपने विभागों की जन कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। चौपाल के दौरान शिक्षा, पेयजल, विद्युत, सड़क, अतिक्रमण, सामाजिक न्याय, पंचायती राज, रसद, पीडब्ल्यूडी आदि विभागों से संबंधित कुल 16 प्रकरण प्राप्त हुए। जिला कलेक्टर ने सभी प्रकरणों के त्वरित समाधान के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।  इस अवसर पर उपखण्ड़ अधिकारी दमयन्ती कंवर, श्रवण चौधरी, सहायक निदेशक इंदिरा शर्मा, सहित जिला व उपखंड स्तर के अधिकारी, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।

abtakhindi khabarhindi newsrajasthanrajasthan newsshekhawati newsSikarsikar khabarSIKAR NEWSsikar update