बांसा बनेगा डिजिटल गांव, BSNL की हाई स्पीड सेवाओं का शुभारम्भ

चीथवाड़ी: क्षेत्र की ग्राम पंचायत फतेहपुरा बांसा में बीएसएनएल की हाईस्पीड इंटरनेट सेवा भारत नेट का शुभारम्भ हो गया है. हाईस्पीड इंटरनेट सेवाओं से ग्राम पंचायतों को जोड़ा जाएगा.

ग्राम पंचायत फतेहपुरा बांसा में मंगलवार को बीएसएनएल की हाईस्पीड इंटरनेट सेवा भारत नेट का शुभारंभ जिला उप महाप्रबंधक महेश मीणा ने किया. उन्होंने बताया कि बीएसएनएल की हाईस्पीड इंटरनेट सेवा भारत नेट से ग्राम पंचायतों को जोड़ा जाएगा, जिससे लोगों को हाईस्पीड के साथ विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा.

शुभारंभ के दौरान उपस्थित बीएसएनएल अधिकारी एवं ग्रामीण जन

उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायतों, सरकारी कार्यालयों एवं ग्रामीणों को शुरू में बिना किसी खर्च के हाई स्पीड इंटरनेट सेवा प्रदान की जाएगी. इस मौके पर फतेहपुरा सरपंच बाबूलाल गुर्जर, कुशलपुरा सरपंच प्रेम देवी, बीएसएनएल के एसडीई जगदीश बुनकर, अंकुश अग्रवाल, तेजप्रकाश सैनी, एजीएम आरडी मीणा, आईटी केन्द्र ईमित्र संचालक राजेश सैनी, नन्दकिशोर शर्मा, ज्ञानप्रकाश चौहान व संतोष सैनी सहित अन्य ग्रामीणजन मौजूद रहें. 

फॉलो करें:  फेसबुक       ट्विटर      इंस्टाग्राम   

फॉलो करें:    यूट्यूब             वेबसाइट   

Bansachithawari newschomu jaipurFatehapurahindi newsjaipurrajasthanrajasthan khabar