शिलान्यास: बाजोर में विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया, राज्य सरकार ने विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई है- प्रभारी मंत्री रावत

सीकर के ग्राम पंचायत बाजोर में प्रभारी मंत्री रावत व सीकर विधायक राजेंद्र पारीक ने बाजोर में नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण व अंबेडकर भवन का शिलान्यास किया.

जिले की प्रभारी मंत्री शकुंन्तला रावत व सीकर विधायक राजेंद्र पारीक ने गुरुवार को ग्राम पंचायत बाजोर में 2 करोड़ रुपए की लागत से नव निर्मित राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का लोकार्पण और 25 लाख रुपए की लागत से बनने वाले अंबेडकर भवन का शिलान्यायस किया.कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में वर्तमान राज्य सरकार के कार्यकाल में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है, जिनमें मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, युवा कर्मचारियों का रिटायरमेंट के बाद का भविष्य सुरक्षित करने के लिए ओल्ड पेंशन योजना, आरजीएचएस, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना, मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्शाहन योजना, रिप्स, एमएसएमई से लेकर नए मेडिकल कॉलेज और नर्सिंग कॉलेज खोलने, पेयजल योजनाओं, नए खेल स्टेडियम बनाने सीएचसी, पीएचसी, नए स्कूल्स खोलने, उनको क्रमोन्नत करने सहित हर क्षेत्र में विकास के कार्य हुए हैं.उन्होंने कहा कि बाजोर ग्राम पंचायत में सड़क बनाने से लेकर पीएचसी खोलने, प्रशासन गावों के संग अभियान में आबादी भूमि के पट्टे वितरण, खेल स्टेडियम और मुक्ति धाम के लिए भूमि आवंटन के बहुत ही सरहनीय कार्य हुए है। उन्होंने कहा की सीकर विधानसभा क्षेत्र में विधायक राजेंद्र पारीक के नेतृत्व में जितने कार्य हुए है उतने तो उनके खुद के विधानसभा क्षेत्र में भी नहीं हुए है. कार्यक्रम के दौरान मंत्री रावत ने खेल मैदान और मुक्ति धाम के भूमि आवंटन के सैंक्शन लेटर सरपंच, ग्राम पंचायत बाजोर को प्रदान किए. उन्होंने कहा कि शेखावाटी में पाला पड़ने की वजह से खराब हुई फसल का सही और समय पर मुवावजा मिले इसके लिए वें मुख्यमंत्री से स्वयं बात करेंगी.समारोह में पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं विधायक सीकर राजेंद्र पारीक ने कहा की बाजोर ग्राम नेशनल हाईवे पर स्थित है, इसलिए यहां सड़क दुर्घटना की संभावना भी ज्यादा रहती है. बाजोर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुलने से यहां के लोगों को चिकित्सकीय सुविधाओं के लिए दूर-दूर नहीं जाना पड़ेगा. लोगों को पीएचसी पर ही चिकित्सकीय सुविधाएं मुहैया होगी. उन्होंने कहा कि जल्द ही बाजोर पीएचसी को ट्रोमा के साथ सीएचसी में कर्मोन्नत करने का प्रयास किया जायेगा.इस अवसर पर बीसूका उपाध्यक्ष सुनीता गिठाला, सभापति, नगर परिषद सीकर जीवण खां, जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव, यूआईटी सचिव राजपाल यादव, सीएमएचओ डॉ. निर्मल सिंह, एसडीएम सीकर गरिमा लाटा, पूर्ण कंवर, सरपंच बाजोर संगीता, हंसराज लूणा सहित जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि, ग्रामवासी उपस्थित थे. 

Bajor SikarDistrict Collector sikarhindi khabarhindi newsMLA Rajendra Pareekrajasthan hindi newsrajasthan newssakuntala rawatSikarSikar Congress District President Sunita GathalaSIKAR NEWSVillage Bajor