बाड़मेर में मिग-29 क्रैश, धमाके के साथ आग लगी:हादसे से पहले सुरक्षित निकल गए पायलट; सुनसान इलाके में गिरा फाइटर प्लेन

बाड़मेर में उत्तरलाई एयरबेस के पास में फाइटर प्लेन क्रैश हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। पायलट ने क्रैश से पहले इजेक्ट (विमान से बाहर निकलना) कर लिया था।
जानकारी के अनुसार सोमवार रात करीब 10 बजे फाइटर प्लेन रहवासी ढाणी से दूर जाकर क्रैश हो गया। विमान के क्रैश होने के बाद तेज धमाके के साथ आग लग गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद बाड़मेर कलेक्टर निशांत जैन, एसपी नरेंद्र सिंह मीणा सहित जिले के प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। डिफेंस पीआरओ अजिताभ शर्मा ने बताया कि मिग-29 फाइटर प्लेन क्रैश हुआ है।
प्लेन क्रैश होने के बाद मौके पर आसपास के लोग पहुंच गए। पुलिस-प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।

एसपी नरेंद्र सिंह मीणा ने बताया- कलेक्टर का कॉल आया था कि कवास के पास फाइटर प्लेन क्रैश हुआ है। दोनों पायलट सुरक्षित है। जहां क्रैश हुआ है, वो खाली जगह है। आसपास आबादी है। क्रैश खेत में हुआ है। 400 मीटर एरिया को एयरफोर्स ने सीज कर दिया है।

badhmer crash newscrashjet crashLatest Newslive newsNews