बाबा के भेष में लुटेरों ने युवक से 90 हजार की लूट…

पाउडर और लिक्विड फेंककर युवक को किया बेहोश, पुलिस जांच में जुटी

सीकर के बलारां थाना क्षेत्र में बाबा के भेष में आए लुटेरों ने एक युवक से 90 हजार रुपये लूट लिए। पीपली निवासी कमलेश कुमार ने पुलिस को बताया कि 5 जनवरी की दोपहर जब वह बाइक से लक्ष्मणगढ़ जा रहा था, तब सिंगोदड़ा के पास एक गाड़ी आकर रुकी। गाड़ी में बैठे एक व्यक्ति ने सालासर का रास्ता पूछा और बाबा के अपमान का बहाना बनाकर कमलेश को हाथ दिखाने के लिए कहा।

इसके बाद बाबा जैसे दिखने वाले व्यक्ति ने कमलेश पर काले रंग की राख और पानी जैसा लिक्विड फेंक दिया, जिससे वह बेहोश हो गया। होश में आने पर कमलेश ने पाया कि उसकी कोट की जेब में रखे 90 हजार रुपये गायब हैं, और गाड़ी सवार लुटेरे लक्ष्मणगढ़ की ओर भाग चुके थे। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

hindi newsNews