बालाजी मंदिर पर कब्जे की कोशिश का विरोध…

वार्ड नंबर 52 में नायक समाज ने प्रशासन से की कार्रवाई की मांग
वार्ड नंबर 52 में नायकों का मोहल्ला जिसमें बालाजी का मंदिर है।जिस पर किसी शंकर मूड ने कागज बनाकर कब्जा करने की कोशिश की,जिससे मोहल्ले के नागरिक और नायक समाज के लोग एक जगह इकट्ठा होकर उसका विरोध कर रहे है ,और प्रशासन से मांग कर रहे है ,कि उनके गल्त दस्तावेज बनाए गए हैं उनको खारिज करें और भू माफियाओं से इस मंदिर की और मंदिर की जमीन की रक्षा करें।।
abtakhindi news